रविवार, 20 मार्च 2016

मार्च का आदरणीय प्रधानमंत्री जी को पत्र - गैस उपभोक्ताओं के हक़ का हनन

आदरणीय नरेंद्र मोदी जी
माननीय प्रधानमंत्री जी
भारत सरकार
महोदय,
विदित हो कि उत्तर प्रदेश के जनपद नगर के तहसील- घाटमपुर में घाटमपुर इण्डेन गैस सर्विस, स्टेशन रोड पर पहले  कार्यरत थी और आज भी है। बढे हुए उपभोक्ताओं व जनहित को देखते हुए कुछ माह पूर्व एक और गैस एजेंसी माधव विजय इंडेन गैस सर्विस, घाटमपुर का किया गया। जिसका कार्यालय घाटमपुर नगर से दूर व उनका गोदाम कस्बे 6-7 किमी दूर होने के कारण उपभोक्ताओं ने अपनी सुविधा एवं कार्य व्योहार को देखते हुए घाटमपुर इण्डेन गैस सर्विस स्टेशन रोड से ही सम्बद्ध रहना उचित समझा और बिना शिकायत पुरानी एजेंसी से सम्बद्ध रहे।
अभी हाल में उपभोक्ताओं को बगैर सुचना और अनुमति के अवैधानिक एवं अनैतिक रूप  से घाटमपुर इण्डेन गैस सर्विस स्टेशन रोड से हटकर माधव विजय इण्डेन गैस सर्विस घाटमपुर से सम्बद्ध कर दिया गया। इससे ऐसा महसूस रहा है कि इण्डेन गैस के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की परवाह किये बगैर अपनी मनमर्जी व साठ-गाठ कर ऐसा कृत्य किया जिससे उपभोक्ताओं के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। इण्डेन अधिकारीयों ने जनता/उपभोक्ताओं के साथ भद्दा मजाक व अपराधिक कृत्य किया गया। जबकि इसी पहलू पर व मनमर्जी को रोकने के लिए इण्डेन ने खुद ही पोर्टबिलिटी का अवसर  दिया है।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि स्थानान्तरित किये गए उपभोक्ताओं को पुनः पुरानी गैस एजेंसी से सम्बद्ध करते हुए उनके न्याय और मौलिक अधिकारों का हनन न होने दिया जाय। इस कृत्य में संलग्न अधिकारीयों को दण्डित करते हुए भविष्य में उपभोक्ताओं की मर्जी से ही दूसरी एजेंसी में स्थानांतरित किये जाए।
सधन्यवाद !
दिनांक:20 मार्च 2016 
भवदीय,
विनोद सचान

बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

LETTERS to PM: फरवरी का पहला पीएम को पत्र

LETTERS to PM: फरवरी का पहला पीएम को पत्र: मोदी जी आज भी देश भ्रष्टाचार के दंश से मुक्त नहीं है। आज भी उत्तर प्रदेश जहाँ मै रह रहा हूँ वहाँ की बात कर सकता हूँ हर स्तर पर भ्रष्टाचार म...

फरवरी का पहला पीएम को पत्र

मोदी जी आज भी देश भ्रष्टाचार के दंश से मुक्त नहीं है। आज भी उत्तर प्रदेश जहाँ मै रह रहा हूँ वहाँ की बात कर सकता हूँ हर स्तर पर भ्रष्टाचार मौजूद है। जब हम घर से किसी भी साधन से निकलते है तो शुरू हो जाता है सफ़ेद ड्रेस का आतंक / वसूली। इसके बाद किसी भी दूकान पर जाओ तो मिलावट के  साथ घटतौली का कमाल। खाना पकाने की गैस भी कम नहीं है। खाने के बाद जब काम को निकलो तो आम जन आज इस व्यवस्था का हिस्सेदार मिलता है। हिम्मत हमारी ही नहीं आम जनता की भी जवाब दे गयी है। उदाहरण के तौर पर जब हमने कानपुर कबरई खंड एन एच 86 की कमियों को विभाग को बताना चाहा तो हमको ही गलत तो ठहराया गया ही साथ में लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा झूठी सूचना दी गयी। इसी मार्ग का पुल भी टुटा तो आनन फानन में बनाया गया। अब तो टोल वसूली में भी खेल ही खेल चल रहा है। ओवर लोड सड़क का सीना छलनी रहा है मजे की बात पी आई यू कानपुर का अधिकारी सभी कुछ मैनेज करता है। भ्रष्टाचार की सहभागिता चरम पर है।  ये तो हमने थोड़ा सा वाकया बताया जिसे हमने महसूस किया। अब बिजली की ही बात करते है तो घाटमपुर के गरीब निवासियों का विद्युत भार एक किलोवाट से बढ़ा कर दो किलोवाट कर दिया गया। अब जनता फिर से विभाग की चकरघिन्नी बानी हुई है। इसको आप ही नहीं सभी कहगे यू पी का मामला है। खैर मैंने हिम्मत की तो लिख दिया। यदि कुछ गलत हो तो उसे अनदेखा करने की कृपा करेंगे। वैसे अब हम कुछ न कुछ हकीकत से आपको अवगत कराते रहेंगे भले ही आप उसे देखे या न देखे। अभिवादन के साथ ! ------ विनोद सचान।