मंगलवार, 30 जनवरी 2018

आधार में गरीबों का शोषण का पत्र

गरीबों की लूट देख मन द्रवित हुआ और CM, PM सहित आधार के वरिष्ठों भी लिखा--
देखिये, हो सकता है महीनो बाद कार्यवाही हो, तब तक जनता खलास।
आधार पंजीकरण एवं सशोधन में ब्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के सम्बन्ध में।

महोदय,
विदित हो कि कानपुर के आस-पास तमाम दुकानदार मजबूर पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों से अचानक सभी सदस्यों के आधार मांगने के कारण ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जिसे दूकानदार एक-एक आधार में सौ से दो सौ रूपये लेकर पंजीकरण एवं संसोधन कर रहे है। इस प्रक्रिया कारण लगातार नागरिको का आर्थिक शोषण हो रहा है। आपसे अनुरोध है कि यथा शीघ्र दोषियों को दण्डित करते हुए नागरिको का शोषण बंद कराने की कृपा करे।
सधन्यवाद।

With Regard,
विनोद सचान
पटेल भवन, जहानाबाद रोड
घाटमपुर,कानपुर नगर
मो.:9415725901


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें